Alok Chandrakar is an Indian politician associated with the Indian National Congress (INC) in Chhattisgarh. He currently serves as the Joint General Secretary of the Chhattisgarh Pradesh Congress Committee (PCC) and the Vice President of the State Animal Welfare Board. He is also active on social media platforms such as Facebook and Instagram, where he regularly shares updates about his political activities and public engagements.
राजनीतिक एवं प्रशासनिक दायित्व :-
Vice President
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आलोक चंद्राकर को 29 अक्टूबर 2022 में जीव जंतु कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिसके बाद 23 नवंबर 2022 को उन्होंने विधिवत शपथ ली। इसके पश्चात 15 दिसंबर 2023 को शासन ने उन्हें पदमुक्त करने का आदेश जारी किया था, लेकिन 7 नवंबर 2025 को हाई कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में आने के बाद उन्होंने पुनः अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
Joint General Secretary
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अनुमोदन से आलोक चंद्राकर को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का संयुक्त महासचिव (Joint General Secretary) नियुक्त किया गया था। संगठन के प्रति उनके समर्पण और कार्यकुशलता को देखते हुए, प्रदेश नेतृत्व ने हाल ही में उन्हें एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें अब सारंगढ़ क्षेत्र का प्रभारी (Prabhari) बनाया गया है, ताकि वे वहां संगठन को और अधिक सशक्त बना सकें। वर्तमान में आलोक चंद्राकर संयुक्त महासचिव के पद पर रहते हुए सारंगढ़ प्रभारी के रूप में भी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
ताज़ा गतिविधियां :-
महत्वपूर्ण दिवस :-